मैं ईश्वर से प्रार्थना करूँगा कि हम अगले जन्म में फिर से मिले और मेरे मरने के बाद तुम खुश रहना और अपने बच्चों को खुश रखना..मैं मर रहा हूँ क्योंकि में तेरे बगैर जी नहीं सकता हूँ।

भरतपुर के कुम्हेर कस्बे की यह हकीकत की दास्तान आपको भी भावुक कर देगी। रूपवास थाना इलाके के एक गाँव का रहने वाला महेंद्र सिंह एक लड़की से बेइंतहान प्यार करता था।इतना प्यार कि वह लड़की की शादी के बाद भी उसे भुला नही पा रहा था।हालत बेकाबू हुए थे वह शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जा पहुंचा और फिर उसके मोहल्ले में ही वह सड़क पर बेहोश हो गया।

प्यार में सड़क पर पड़े प्रेमी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और उसकी जेब से एक पत्र मिला ।जिसे जिसने भी पढ़ा उसी की आंखे नम हो गई,पत्र में लिखा था कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करूँगा कि हम अगले जन्म में फिर से मिले और मेरे मरने के बाद तुम खुश रहना और अपने बच्चो को खुश रखना।मै मर रहा हूँ क्योंकि मैं तेरे बगैर जी नहीं सकता हूँ ।
जानकारी के मुताबिक युवक महेंद्र कुम्हेर सड़क पर बीती रात बेहोश मिला था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था मगर गंभीर हालत होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया |