
IPL 2022 आईपीएल 2022 के 41 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स के सामने 147 रन का टारगेट था। जिससे टीम ने 18 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। डेविड वार्नर (42) टॉप स्कोरर रहे, जबकि छक्का लगाकर डीसी की जीत को पक्का करने वाले रोवमैन पावेल 16 गेंदों पर नाबाद पारी खेलते हुए 33 रन बनाए। कोलकाता टीम की ओर से उमेश यादव के खाते में तीन विकेट आए हैं।
दिल्ली की ये आठ मैचों में चौथी जीत है। टीम को चार मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है। वही केकेआर की यह नौ मैचों में छठी हार और रही। पिछले मैचों में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने अब तक तीन मैच ही जीते हैं।
इससे पहले मैच में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 रन बनाए। डीसी की तरफ से कुलदीप यादव ने चार और मुस्तफिज़ुर रहमान अपने तीन विकेट लिए।
मैच में उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए, चार ओवर में चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पृथ्वी शो को गोल्डन डक पर आउट करने के अलावा डेविड वार्नर(42) और कप्तान ऋषभ पंत(2)को आउट किया। टूर्नामेंट के नौ मैचों में उमेश यादव 14 विकेट ले चूके हैं।
मैच में एक विकेट लेने के साथ ही सुनील नरेन आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ललित यादव(22) को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। नरेन इस टूर्नामेंट में इतिहास के पहले 150 विकेट लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर बने। मैच में उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
शुरुआती दो विकेट के लिए 17 रन गवाने उसके बाद दिल्ली की पारी संकट में नजर आ रही थी। जबकि तीसरे विकेट के लिए डेविड वार्नर और ललित यादव ने 49 गेंदों पर 65 रन को छोड़कर टीम को वापस मैच में लाकर खड़ा कर दिया। उनका कैच फाइन लेग पर सुनील नरेंन ने पकड़ा।